तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के खिलाफ मुजफ्फरपुर में जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश ने तामिलनाडु परिवाद दायर किया है. उनके ऊपर बिहारी मजदूरों की हत्या कर उनके शव गायब कराने का आरोप लगाया गया है. इतना ही नहीं वेदप्रकाश ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी आरोप लगाया है कि वो तामिलनाडु के सीएम के प्रवक्ता हो गए है। तेजस्वी यादव भी बिहारियों का अपमान करते है.
इस मामले को लेकर 18 मार्च 2023 को कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि वेद प्रकाश कटरा थाना क्षेत्र के धनौर के रहने वाले है। उन्होंने परिवाद दायर करते हुए आरोप लगाया है कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट की जा रही है। लोगों की हत्या हो रही है। मृतक के परिवार वालों को अब तक उनकी लाश भी नहीं मिली है। उन्होंने तमिलनाडु में फंसे बिहारियों को वहां से सुरक्षित अपने राज्य भेजने के लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं सूबे के सीएम नीतीश कुमार से अपील की है।