खगड़िया। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पत्नी राजकुमारी देवी ने अलौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पूर्व मंत्री पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी, बॉडीगार्ड अमित पासवान और दो ड्राइवरों पर उनके जेवरात और घरेलू सामान फेंकने का आरोप लगाया है।
राजकुमारी देवी के अनुसार, वह पिछले 60 वर्षों से शहरबन्नी गांव में रह रही हैं। उनके मुताबिक, आरोपियों ने उनके कपड़े, बिस्तर और गहने बाहर फेंक दिए और उनके बेडरूम तथा बाथरूम को जबरन बंद कर दिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।