कोरोना महामारी से जूझ रहे देश में सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के आरोपों के तहत मंगलवार को मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में एनडीटीवी के एंकर रवीश कुमार पर परिवाद दर्ज हुआ है. ये परिवाद अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने पत्रकार पर उन्मादी और भड़काऊ भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसा करके रवीश कुमार महामारी के वक्त में सरकार के खिलाफ विद्रोह की साजिश रच रहे हैं . इसी के तहत अधिवक्ता ने रवीश कुमार पर अपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है.

इसमें आईपीसी की धारा 199,153,153 ब,298,504 के तहत परिवाद दर्ज कराया गया है. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा है कि रवीश कुमार ने जानबूझकर कोरोना को लेकर सरकार के खिलाफ विद्रोह की साजिश रची है. वो अपने कार्यक्रम में ऐसी बातें कहते हैं जिससे सरकार की छवि खऱाब हो और वो जनता को लगातार उकसाते हैं जिससे इस महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के दौर में विद्रोह भी हो सकता है. इसलिए उन्होंने विभिन्न धाराओं के तहत रवीश कुमार पर अपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है.

Input : News4Nation

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD