पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में बुधवार को हुए बम धमाके से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि विस्फोट में संस्कृति विभाग के एचओडी प्रो. लक्ष्मी नारायण की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

#AD

#AD

पुलिस के मुताबिक, यह घटना छात्रों के दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद हुई, जिसमें सुतली बम का इस्तेमाल किया गया। पटना सदर 1 की एसडीपीओ दीक्षा ने बताया कि गाड़ी को निशाना बनाकर बम फेंका गया, जिससे अफरातफरी मच गई। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD