देवरिया थाने में पूछताछ के दौरान पुलिस की पिटाई से हुई मौत मामले में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, पारू थाने के थानेदार पुरुषोत्तम यादव और देवरिया से नगर थाना स्थानांतरित हुए दारोगा प्रवीण कुमार पर हत्या का आरोप लगा गया है। तीनों को नामजद करते हुए कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। इस पर 16 अगस्त को सुनवाई होगी। पुलिस पिटाई में घायल देवरिया थाना के लखनौरी गांव निवासी नौशाद मंसूरी के पिता मो. अशरफ ने परिवाद दाखिल किया है।

आरोप लगाया है कि 27 जुलाई की रात उसके पुत्र नौशाद मंसूरी, शराफत अली उर्फ गोलू और मो. इम्तियाज को स्थानीय पुलिस के साथ एसडीपीओ कुमार चंदन व दारोगा प्रवीण कुमार ने छापेमारी कर हिरासत में लिया था। उस समय बताया था कि पूछताछ के लिए थाने ले जा रहे हैं। 28 जुलाई की सुबह थाने में गए तो मालूम चला कि गार्ड रूम के पास गाड़ी में तीनों को बैठाकर रखा गया है। मिलने गए तो तीनों ने रोते हुए बताया कि रात में उनको लाठी, डंडा, बेल्ट, फैट व थप्पड़ से पीटा गया है। थानेदार ने बताया कि तीनों से अभी एसडीपीओ पूछताछ करेंगे। उसके बाद छोड़ दिया जाएगा। इस क्रम में सुबह करीब 10 बजे एसडीपीओ सरैया व पारू थानेदार थाने में आए। आते ही थाने का गेट बंद कर दिया गया। इसके बाद नौशाद, शराफत और इम्तियाज के चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। तीनों के साथ बेरहमी से थाने में मारपीट की गई। कुछ देर के बाद अचानक एसडीपीओ की गाड़ी थाना से तेजी में निकली। इसमें शराफत को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। इसके बाद दूसरी गाड़ी से नौशाद और इम्तियाज को भी शहर में इलाज के लिए ले जाया गया। थाने में पूछने पर बताया गया कि मारपीट में तीनों की हालत गंभीर हो गई।

उसे इलाज के लिए एसडीपीओ ले गए हैं। बाद में शहर आने पर पता चला कि शराफत की मौत हो गई और नौशाद व इम्तियाज की हालत गंभीर है।

मामले में मृत शराफत के पिता ने देवरिया थाने में अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मारपीट कर बेटे की हत्या कर देने की एफआईआर दर्ज कराई है। देवरिया थाने की स्टेशन डायरी से तीनों की पिटाई और शराफत की मौत की हकीकत सामने आएगी। तत्कालीन थानेदार ने स्टेशन डायरी में सबकुछ इंट्री की है। किसने तीनों को गिरफ्तार किया था। किसने मारपीट की और गंभीर स्थिति में थाने से कौन इलाज के लिए शहर ले गया, इसकी पूरी जानकारी थाने की स्टेशन डायरी में अंकित की गई है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD