नीतीश सरकार ने जातीय जनगणना से जुड़ी हुई आर्थिक रिपोर्ट आज विधानमंडल में पेश कर दी। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि कौन सी जाति कितनी गरीब है और कितनी संपन्न है। बिहार सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट में सवर्ण की बात करें तो इसमें हिंदू मुस्लिम की 7 जातियां शामिल हैं।
सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक सवर्णों में हिंदू धर्म की चार जातियां ब्राह्मण, भूमिहार, राजपूत और कायस्थ के अलावा मुस्लिमों की शेख, सैयद और पठान है। इन सबमें सबसे ज्यादा गरीब भूमिहार जाति है। बिहार में 27.58 प्रतिशत भूमिहार गरीब हैं। राज्य में कुल 2 लाख 31 हजार और 211 भूमिहार परिवार गरीब हैं। दूसरे नंबर पर ब्राह्मण हैं। राज्य में 25.32 प्रतिशत ब्राह्मण गरीब हैं।
सवर्णों में तीसरे नंबर पर गरीबी के मामले में राजपूत आते हैं। इन में गरीबों का प्रतिशत 24.89 है। वहीं सबसे ज्यादा संपन्न कायस्थों को बताया गया है। सरकार के रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में सिर्फ 13.83 प्रतिशत कायस्थ ही गरीब है। अगर मुसलमान की बात करें तो सबसे ज्यादा गरीब शेख हैं। उनकी संख्या 25.84 प्रतिशत हैं। उसके बाद पठान में 22.20 प्रतिशत लोग गरीब हैं जबकि सैयद में 17.61 प्रतिशत परिवार गरीब हैं।