मुजफ्फरपुर में OLX पर बाइक खरीदने के नाम पर 42 हजार रुपए की ठगी हो गई। बाल गृह के लेखाकार कुमार अजित को OLX पर एक बाइक पसंद आई। जिसकी कीमत 25 हजार रुपए थी। उन्होंने नंबर पर कॉल किया। सामने वाले व्यक्ति ने खुदको फौजी बताया और 7 किश्तों में रजिस्ट्रेशन और कुरियर सर्विस के नाम पर 42 हजार रुपए डलवा लिए। वो इसके बाद भी उनसे पैसों की डिमांड कर रहा था। वो वर्दी और गौमाता की कसमें तक खाने लगा। दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है।
कुमार अजित को पैसे देने के बाद भी बाइक नहीं मिली। जब ये एहसास हुआ तो उन्होंने टाउन थाने में FIR दर्ज कराई। इसमें जिस नम्बर से उन्हें कॉल किया गया था और बाइक का रजिस्ट्रेशन नम्बर जिसके नाम पर है। उसे आरोपी बनाया है।
पीड़ित ने कहा कि बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर करजा के किसी अमित कुमार नाम के व्यक्ति की है। उसने खुद को आर्मी जवान बताया था। उसके भाषा से उन्हें लगा कि वह सच मे फौजी है। लेकिन, जब कई बार उसने विभिन्न बहाने बनाकर उनसे रुपए ऐंठ लिए। तब उन्हें ठगी का पता लगा।
आर्मी कैंटीन में जाकर उस युवक के संबंध में जानकारी मांगने पर वहां से बताया कि इस तरह के कई फर्जी केस आएं हैं। आप इन चक्कर मे मत पड़ें। पक्का यकीन होने पर उन्होंने केस दर्ज कराया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
OLX पर देखा था विज्ञापन
लेखाकार ने बताया कि OLX पर एक बाइक का विज्ञापन देखा था। बाइक पसंद आ गयी तो उसपर दिए गए नम्बर पर उन्होंने कॉल किया। सामने से एक व्यक्ति ने कॉल उठाया और बाइक बेचने की बात कही। उसने बताया कि वह आर्मी का जवान है और झारखंड रांची में उसकी पोस्टिंग है। कहा कि मेरा ट्रांसफर जम्मू काश्मीर हो गया है। इसलिए बाइक 25 हजार रुपए में बेचना है।
आर्मी कैम्प के कुरियर से बाइक भेजने के नाम पर मंगाया रुपया
फ्रॉड ने कहा कि आर्मी कैंप के कुरियर सर्विस से आपको बाइक भेज दूंगा। उसके लिए आप 2150 रुपए मंगवाए। फिर कुछ देर बाद 3150 रुपए भेजने को कहा। बताया कि ये अलग चार्ज लगता है। फिर 30 जुलाई को कॉल कर कुरियर बॉय को देने के लिए 7150 रुपए मंगाए। फिर कॉल कर कहा कि आपने रुपए भेजने में देरी कर दी। आपको फिर से 9150 रुपए भेजने होंगे। फिर ट्रांसपोर्टिंग चार्ज और EMAIL वेरिफिकेशन समेत अन्य बात बोलकर 41 हजार पांच सौ रुपए ऐंठ लिए।
रुपए देने से किया इंकार तो खाने लगा कसम
इतने के बावजूद उसने रुपए मांगना बन्द नहीं किया। पीड़ित ने साफ तौर पर मना कर दिया। कहा कि अब पैसे खत्म हो गए। कर्ज लेकर रुपए भेज रहा था। तब वह फ्रॉड वर्दी और गौ माता की कसम खाने लगा। लेकिन, पीड़ित ने उसे रुपए नहीं भेजा। कहा कि मैं केस करने जा रहा हूँ। आरोपी ने कहा जाकर कर लो। कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस पूरे घटना और बातचीत का रिकॉर्डिंग पर सामने आया है। जिसे उन्होंने पुलिस को भी दिया है।
Source : Dainik Bhaskar