ईडी और सीबीआई की टीम लगातार लालू प्रसाद यादव और उनके करीबियों के घर छापेमारी कर रही है। लालू के करीबियों के 25 से अधिक ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर भी ईडी ने छापा मारा। इस संबंध में सीएम नीतीश कुमार का जवाब आ गया है। मीडिया ने जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जब हम महागठबंधन के साथ होते है तो रेड पड़ती है।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक राजकीय समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान मीडिया ने उनसे सीबीआई और ईडी के छापे के बारे में सवाल पूछ लिया। जिसका जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि जब मैं महागठबंधन के साथ होता हूं तो सीबीआई की रेड पड़ती है। यह सिलसिला पिछले 5 सालों से जारी है। 2017 में भी रेड हुआ था और अब हुआ है। ये सब होता रहता है, इसके लिए इतना चिंता करने की बात नहीं है।