रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी से टिकट कटाने में फर्जीवाड़ा करने और इसके नाम पर कई फर्जी वेबसाइट से धांधली करने के मामले में सीबीआई ने कार्रवाई की। बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, हाजीपुर समेत अन्य शहरों के अलावा यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली के 12 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई। छापेमारी ज्यादातर निजी टिकट विक्रेताओं या वेंडरों या ट्रैवल एजेंट के ठिकानों पर की गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।
छापे में कई एजेंटों के कंप्यूटरों से अवैध सॉफ्टवेयर भी मिले हैं, जिससे अवैध तरीके से टिकट की बुकिंग की जाती थी। ये सॉफ्टवेयर रेलवे की अधिकृत वेबसाइट हैक कर लेते थे, जिससे यह काफी धीमी चलती थी या बंद हो जाती थी। सीबीआई कई लोगों को गिरफ्तार कर सकती है।
Source : Hindustan