MUMBAI: इस वक्त की बड़ी खबर मुंबई से आ रही है. सुशांत सुसाइड केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को पूछताछ केे लिए सीबीआई ने बुलाया है. इससे पहले रिया के भाई शोविक से सीबीआई की टीम पूछताछ कर चुकी है. रिया के ड्रग्स कनेक्शन मिलने के बाद एनसीबी की टीम भी मुंबई में पहुंच गई है. ईडी, सीबीआई के साथ-साथ रिया से एनसीबी की टीम भी पूछताछ करने वाली है. एनसीबी ने रिया समेत चार के खिलाफ ड्रग्स को लेकर एफआईआर दर्ज कराया है.

सुशांत के रूममेंट ने खोला था कई राज

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के घर छोड़ने से पहले आईटी प्रोफेशनल को बुलाकर 8 हार्ड डिस्क से डेटा डिलीट करवाया था. यह बड़ा खुलासा सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी ने किया बुधवार को किया था. सिद्धार्थ ने सीबीआई के सामने बड़ा राज खोला था. इसके बारे में भी सीबीआई रिया से पूछताछ करेगी. आखिर उसमें क्या था.

हत्या की थी साजिश

इस खुलासे के बाद सुशांत के पिता केके सिंह के वकील ने कहा था कि अगर डेटा डिलीट करवाने की बात सही है तो यह साफ हो जाता है कि सुशांत को मारने की साजिश रची पहले से ही रची जा रही थी. इस खुलासे के बाद बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम यह पता करने की कोशिश कर रही कि जो डेटा डिलीट कराया गया आखिर उसमें क्या था. उसमें कौन सा राज था जो रिया ने जाने से पहले उससे खत्म करा दिया. डाटा डिलीट कराने के बाद रिया अपना सामान 3 सूटकेस में करके अपने भाई के साथ सुशांत का फ्लैट छोड़कर चली.

धोखे से ड्रग्स दिया जाता था सुशांत

रिया के जो वॉट्सऐप चैट ईडी को मिले हैं उससे रिया के कई राज खुले हैं. वह ड्रग्स डीलर गौरव के संपर्क में रहती थी. उससे ड्रग्स की डिमांड करती थी और उसके बारे में बात करती थी. एक चैट में सैमुअल मिरिंडा ने रिया को लिखा है- हैलो रिया, स्टफ लगभग खत्म हो गया है. एक चैट में जया शाह ने रिया को लिखा है पानी, चाय या कॉफी में 4 बूंद डालकर उसे दे देना. फिर 40 मिनट लगेंगे. इस बात शक जताया जा रहा है कि सुशांत को धोखे से ड्रग्स दिया जाता था.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD