सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने इस साल जुलाई में होने वाली CTET परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. CTET की परीक्षा की जुलाई में 5 तारीख को आयोजित की जाएगी. इसको लेकर अधिसूचना 24 जनवरी 2020 को CTET की आधिकारिक वेबसाइड पर अपलोड कर दी जाएगी जिसके बाद अभ्यर्थी डिटेल जानकारी ले सकेंगे. डिटेल नोटिफिकेशन अभ्यर्थी सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
सीटीईटी के लिए फॉर्म भरने वालों छात्रों को ऑनलाइन फी भुगतान करना है. जेनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों को पेपर-1 के लिए 1000 रुपये जबकि पेपर-2 के लिए 1200 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा.
वहीं SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवारों को पेपर- 1 के लिए 500 रुपये जबकि पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए 600 रुपये देने होंगे.
दरअसल CTET की परीक्षा कक्षा I से VIII के स्कूल शिक्षकों के रूप में उम्मीदवारों की पात्रता का परीक्षण करने के लिए ली जाती है. जो उम्मीदवार कक्षा I से V को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर- I लेना होगा, जबकि जो लोग छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर- II के लिए उपस्थित होना होगा. उम्मीदवार दोनों पत्रों के लिए उपस्थित होने का विकल्प भी चुन सकते हैं.
सात साल होती है सर्टिफिकेट की वैलिडिटी
सीटेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को टीईटी पात्रता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जिसका उपयोग करके उम्मीदवार देश भर के स्कूलों में शिक्षक के रूप में आवेदन कर सकते हैं. सीटीईटी का सर्टिफिकेट सात साल की अवधि के लिए मान्य होता है.
Input : Live Cities