इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है,  सीबीएसई ने 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात की जानकारी दी है कि सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस साल ओवरऑल  रिजल्ट 88.78 फिसदी है. वहीं पटना जोन का रिजल्ट 74 फिसदी ही है, जबकि त्रिवेन्द्रम जोन का रिजल्ट 97 फिसदी है.

CBSE 12वीं  के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं-

cbseresults.nic.in

cbse.nic.in

results.nic.in

ऐसे देखें अपना रिजल्ट –

1.रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

2.इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

3. उसके बाद अपना रोल नंबर  सबमिट करें

4: अब आपका  रिजल्ट स्क्रिन पर सामने आ जाएगा.

कोरोना संकट के इस दौर में इस साल ऐसे तैयार किया गया रिजल्ट

कोरोना संकट के इस दौर में इस साल जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी है, उनका सामान्य रूप से रिजल्ट आएगा. जबकि जिन छात्रों ने तीन से ज्यादा पेपर दिए हैं, बचे हुए पेपर के लिए उनका रिजल्ट सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के औसत नंबर के हिसाब से दिया जाएगा. वहीं, जिन छात्रों ने बोर्ड के तीन पेपर दे दिए हैं, उन्हें बची हुई परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ दो विषयों के औसत अंक मिलेंगे. इसके अलावा जिन छात्रों ने 1 या 2 पेपर खत्म किए, उनका रिजल्ट बोर्ड की परफॉर्मेंस और इंटरनल/प्रैक्टिकल असेसमेंट के आधार पर दिया जाएगा.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD