केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई बोर्ड) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12वीं में दो लड़कियों ने एक साथ टॉप किया है जिसमें हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा हैं। हंसिका शुक्ला गाजियाबाद डीपीएस से हैं वहीं करिश्मा मुजफ्परनगर के एसडी स्कूल की छात्रा हैं। दोनों को 500 में से 499 अंक हासिल हुए हैं। इस बार सीबीएसई ने एक महीने के भीतर ही रिजल्ट घोषित कर दिया है, 4 अप्रैल को 12वीं की आखिरी परीक्षा हुई थी।

83.4% छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की है। 16 जोन में सबसे ऊपर रीजन त्रिवेंद्रम 98.2% रहा। वहीं चेन्नई रीजन का रिजल्ट 92.93% रहा। दिल्ली रीजन के 91.78% छात्रों ने एग्जाम पास किया है, जो कि तीसरे नंबर पर रहा। केंद्रीय विद्यालय का 98.54% बच्चे जबकि सरकारी स्कूलों के 87% बच्चे पास हुए हैं।

CBSE 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी

12वीं एग्जाम में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी। जहां इसमें 88.70%  लड़कियां पास हुईं हैं वहीं 79.40% लड़के ही इन एग्जाम में पास हो पाए हैं। जहां दोनों टॉपर लड़कियां हैं। वहीं 498 नंबर पाने वाली तीन लड़कियां गौरांगी चावला, ऐश्वर्या और भव्या हैं। गौरांगी चावला ऋषिकेश के निर्मल आश्रम दीप माला पब्लिक स्कूल, ऐश्वर्या केंद्रीय विद्यालय राय बरेली और भव्या बीआरएसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरियाणा से हैं। बता दें कि करीब 13 लाख बच्चों ने इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी।

यहां भी जान सकते हैं रिजल्‍ट 

सीबीएसई की बेवसाइट cbseresults.nic.in के अलावा ग्‍लोबल र‍िजल्‍ट साइट indiaresults.com पर जाकर भी छात्र अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

CBSE Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक

रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।

अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।

रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

​मोबाइल पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

सीबीएसई के छात्र अगर अपना रिजल्ट वेबसाइट के जरिए चेक नहीं कर पर रहे हैं तो वो एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। MTNL इस्तेमाल करने वाले छात्र अपना रोल नंबर और क्लास डिटेल 52001 पर भेजें, BSNL इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 57766 पर मैसेज भेजना होगा , Aircel इस्तेमाल करने वाले छात्र 5800002 पर मैसेज भेजें, आइड‍िया यूजर्स को 55456068 पर मैसेज भेजना होगा वहीं एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर मैसेज भेजना होगा।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.