केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विस्तृत डेटशीट जारी की है।

https://publish.twitter.com/?query=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2Fthetruthin%2Fstatus%2F1859277369321849198&widget=Tweet

शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चलेंगी। पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय की होगी। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएंगी, जिसमें पहले दिन एंटरप्रेन्योरशिप और 17 फरवरी को फिजिकल एजुकेशन का पेपर होगा।

सीबीएसई ने परीक्षा संबंधी गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनमें विषयवार कोड, थ्योरी और प्रैक्टिकल के अंक, प्रोजेक्ट वर्क और उत्तर पुस्तिका के प्रारूप जैसी जरूरी जानकारियां शामिल हैं। स्कूलों को इन निर्देशों का पालन करने को कहा गया है ताकि परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके।

छात्र cbseacademic.nic.in पर सैंपल क्वेश्चन पेपर्स देख सकते हैं। यह प्रश्नपत्र छात्रों को परीक्षा के पैटर्न और अंकन प्रक्रिया को समझने में मदद करेंगे, जिससे वे बेहतर तैयारी कर सकें।

CBSE ने टॉपर्स की घोषणा न करने और डिवीजन या समग्र प्रतिशत न दिखाने की अपनी नीति को जारी रखने का फैसला किया है। 2025 में भी छात्रों को डिस्टिंक्शन या कुल अंकों का प्रतिशत नहीं मिलेगा।

छात्रों और स्कूलों से अनुरोध है कि वे जारी किए गए निर्देशों का पालन करें और परीक्षा की तैयारी समय पर पूरी करें।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD