केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2021 की परीक्षा को लेकर कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। अब बिना लेट फाइन के 31 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भरे जा सकते हैं। पहले यह डेट 15 अक्टूबर थी। कोविड-19 महामारी के कारण स्कूलों व अभिभावकों को आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखकर सीबीएसई ने परीक्षा फॉर्म जमा कराने की डेडलाइन बढ़ाने का फैसला किया है। स्कूल अब 31 अक्टूबर तक बोर्ड के पास 10वीं 12वीं की एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट) जमा करा सकते हैं।

सीबीएसई ने नोटिफिकेशन में यह भी कहा है कि अब इससे आगे डेट नहीं बढ़ेगी इसलिए सभी स्कूल और पेरेंट्स 31 अक्टूबर तक एओसी सब्मिट करने की प्रक्रिया पूरी कर लें।

नए शेड्यूल के मुताबिक अगर 31 अक्टूबर तक कोई विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर पाता है तो विलंब शुल्क (2000 रुपये) के साथ 7 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकता है।

सीबीएसई नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रति छात्र परीक्षा शुल्क 1500 रुपये लगेंगे। सामान्य वर्ग के छात्रों को 1500 रुपये शुल्क देने होंगे। वहीं, एससी और एसटी केटेगरी के छात्रों को 1200 रुपये परीक्षा शुल्क देने होंगे। अतिरिक्त विषय लेने पर 300 रुपये अलग से देना होगा।

इसके अलावा 12वीं में प्रायोगिक परीक्षा के लिए 150 रुपये प्रति विषय शुल्क अलग से देना होगा। वहीं, दसवीं की बात करें तो अतिरिक्त विषय के लिए 300 रुपये प्रति विषय देना होगा। बोर्ड की मानें तो छात्र माइग्रेशन सर्टिफिकेट ले सकते है। इसके लिए 350 रुपये शुल्क देने होंगे।

वहीं सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं रजिस्ट्रेशन की तिथि भी 19 नवंबर तक बढ़ा दी है।

कम हुआ सिलेबस
कोरोना के कारण सीबीएसई ने 2020-21 सत्र के लिए कक्षा 9 से 12 तक की वार्षिक परीक्षा के लिए सिलेबस को 30 फीसदी तक कम भी किया है। सिलेबस में यह कटौती सिर्फ एक साल के लिए ही है। 2021 की वार्षिक परीक्षा के बाद 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स को पूरा सिलेबस 10वीं और 12वीं में पढ़ना होगा।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD