मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने CBSE, एनआईओएस (NIOS) और एनटीए (NTA) को परीक्षाओं के रिवाइज्ड शेड्यूल पर काम करने का निर्देश दिया है। इन सभी संस्थानों ने अपनी अपनी परीक्षाएं कोरोना वायरस के खतरे के चलते स्थगित कर दी थीं। इसके अलावा मंत्रालय ने अकादमिक निकायों और नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) को वैकल्पिक अकेडेमिक कैलेंडर का ड्राफ्ट तैयार करने को कहा है।

इससे पहले, सीबीएसई ने देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के कारण अपनी परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी थीं और कहा था कि संशोधित तारीखों पर निर्णय स्थिति का विश्लेषण करने के बाद लिया जाएगा। एचआरडी मंत्रालय ने एनटीए को जेईई मुख्य तिथियों को स्थगित करने के लिए भी कहा था जो अप्रैल के लिए निर्धारित थी।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने यह भी कहा है कि मंगलवार को गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में, HRD मंत्रालय और उसके स्वायत्त संस्थानों और अधीनस्थ कार्यालयों के सभी कार्यालय 3 सप्ताह की अवधि के लिए बंद रहेंगे। मंत्रालय के बयान के अनुसार, सभी अधिकारी और कर्मचारी घर से काम करेंगे।

Input:NBT

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD