चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को पूरा देश अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहा है. भारत ही नहीं, कई देशों में उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है. 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में हुए सीडीएस रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 सैन्य कर्मियों के निधन ने पूरे देश को शोक में डुबा दिया है. शुक्रवार को उनके अंतिम संस्कार से पहले दुनियाभर से उन्हें नम आंखों से नमन किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी जा रही है. लोग अलग-अलग वीडियो, तस्वीरों और संदशों के जरिये उन्हें याद कर रहे हैं. ट्विटर पर ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. यह इतना वायरल है कि कुछ ही मिनटों में इसे 99 हजार बार देखा जा चुका है. इस पर सैकड़ों यूजर्स की ओर से कमेंट भी आ रहे हैं.
Tribute to #CDSGeneralBipinRawat 🙏 pic.twitter.com/9pq23KzaPY
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) December 9, 2021
चूंकि तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस रावत का निधन हुआ, ऐसे में एक आर्टिस्ट ने पीपल के पत्ते के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वीडियो में दिख रहा है कि आर्टिस्ट ने पीपल के पत्ते में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की तस्वीर को उकेरा है. इसके बाद उसे हाथ से हवा में उड़ाकर आसमान की ऊंचाई तक पहुंचाया. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य कर्मियों का निधन हो गया था. गुरुवार को सभी के पार्थिव शरीर दिल्ली लाए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष सैन्य अफसरों ने पालम हवाई अड्डे पर पहुंचकर सभी को श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, थल सेना प्रमुख एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, एयर चीफ मार्शल एवीआर चौधरी, रक्षा सचिव अजय कुमार उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने यहां दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
वहीं वायुसेना ने 8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर हादसे की जांच के लिए तीनों सेनाओं की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है. यह जांच जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है और हादसे के तथ्य सामने आएंगे.
Source : News18
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)