अच्छा जीवन जीने में पैसा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जीवन जीने के लिए जिस प्रकार इंसान का खुश रहना आवश्यक है पैसा भी उतना ही आवश्यक है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप सही तरह से पैसा कमाएं. अर्थशास्त्र के आदर्श माने जाने वाले चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में कुछ बातों का उल्लेख किया है. इन बातों का ध्यान रखकर व्यक्ति पैसे कमा और उन्हें बचा सकता है. आइए जानते हैं उन बातों के बारे में.
– चाणक्य के मुताबिक , पैसे सही काम करके कमाना चाहिए. बुरे काम करके कमाए गए पैसे का कोई मोल नहीं होता और वह आपके लिए केवल मुसीबत बन सकता है. गलत तरीके से कमाएं गए पैसे से आपके कई दुश्मन बन सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप इन बातों का ध्यान रखें.
– चाणक्य के मुताबिक, इंसान को हमेशा ऐसी जगह पर रहना चाहिए जहां उसके रोजगार के पर्याप्त साधन मौजूद हों. इससे उसे कभी भी पैसे की कमी नहीं होती.
– जो व्यक्ति पैसे को पानी की तरह बहाता है और बुरे समय के लिए बचाकर नहीं रखता वो मूर्ख कहलाता है, उसे एक समय के बाद परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, जो व्यक्ति कठिन समय के लिए पैसे बचाकर रखता है वो बुद्धिमान कहलाता है.
– चाणक्य के मुताबिक, पैसा कमाने के लिए सबसे जरूरी होता है कि आपका लक्ष्य क्या है. लक्ष्य के बिना कोई भी व्यक्ति पैसा नहीं कमा सकता. लक्ष्य पैसा कमाने में व्यक्ति की काफी मदद करता है.
– चाणक्य कहते हैं कि जो भी आप पैसा कमाते हैं उसे पूरा का पूरा का बचाना मूर्खता होती है. पैसा बचाने का सबसे अच्छा तरीका उसके ज्यादा से ज्यादा हिस्से को सही जगह खर्च करना होता है.
Input : india.com