बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन के लिए आगामी 16 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। इसके लिए विवि ने तैयारी कर ली है। पीजी विभागों से लेकर कॉलेजों तक में नामांकन के लिए छात्र विवि की वेबसाइट पर सेंट्रलाइज आवेदन करेंगे। सत्र 2018-20 में नामांकन होना है। छात्रों के आवेदन के आधार पर विवि ही मेरिट लिस्ट जारी करेगा।
कुलसचिव कर्नल अजय कुमार राय ने कहा कि छात्रों की ओर से ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के बाद विवि सीटों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करेगा। छात्रों के साथ कॉलेजों को भी मेरिट लिस्ट भेज दी जाएगी। स्नातक के अंक के आधार पर पीजी में सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के तहत नामांकन होना है। करीब दस हजार छात्रों के आवेदन आने की संभावना है।
पीजी के तमाम विभागों व कॉलेजों में विवि की ओर से नये सिरे से सीटें तय की गई हैं। एडमिशन के लिए राशि भी ऑनलाइन ही जमा होगी। अगले सप्ताह की शुरुआत में एकेडमिक कॉउंसिल की बैठक में इन सीटों पर अंतिम मुहर लगेगी। कई कॉलेजों में सीटों की संख्या घट गई हैं। यह भी कहा गया है कि जिन कॉलेजों या पीजी विभागों को सीटों की संख्या पर कोई आपत्ति हो, वे आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। सीट निर्धारण में इस बार कॉलेजों से अधिक पीजी विभागों को सीटें दी गई हैं। ऑनर्स विषय के अलावा सब्सिडियरी व अलायड विषय वाले छात्र भी पीजी कर सकते हैं।
Input : Hindustan