उत्तर बिहार के जिलों में अगले तीन दिनों तक आसमान में हल्के से मध्यम बादल रह सकते हैं।
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है। इस दौरान मक्के की कटाई करने वाले किसानों को फसल कटनी को लेकर सुझाव दिया गया है । बताया गया है कि एक दो दिन बाद मौसम देखकर ही फसल ही कटाई करें। आम व लीची के लिए मौसम अनुकूल माना जा रहा है। दूसरी ओर बुधवार को जिले में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा।