मुजफ्फरपुर में शनिवार से मौसम का मिजाज बदला है। देर रात हुई हल्की बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। सुबह से लेकर देर शाम तक कुछ जगहों पर हल्की बारिश और अधिकांश जगहों पर बूंदाबांदी हुई। आसमान में बादल छाए रहें।

दोपहर में हल्की धूप निकली पर 11.4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा से ठंड महसूस हुई। हवा चलने पर ठंड के साथ सिहरन भी महसूस हुई। बादल छाए रहने, बूंदाबांदी और पछुआ का असर तापमान पर दिखा। अधिकतम तापमान में 6.5 डिग्री की गिरावट हुई। वहीं न्यूनतम तापमान में 5.4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री, जबकि न्यूनतम 17.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक रहा।

आज भी बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिक डॉ़ गुलाब सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो रही है।

मंगलवार दोपहर तक इसका असर रह सकता है। इसके बाद मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार शाम पांच बजे तक 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है। सोमवार को भी बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा।

Source : Hindustan

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD