रविवार को मौसम ने करवट ली, जिससे राज्यभर में तपती गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली। पटना समेत लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश हुई, जबकि उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में आंधी और ओलावृष्टि भी देखने को मिली।
खराब मौसम के चलते पटना आने वाली तीन उड़ानों को वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा। वहीं सारण जिले में आई तेज आंधी और हल्की बारिश ने ग्रामीण इलाकों में जनजीवन को प्रभावित कर दिया। खेतों और खलिहानों में रखी गेहूं व सरसों की फसलें भी बारिश से भीग गईं और कई स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं। मुजफ्फरपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में भी ओले गिरे।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मध्य भाग से लेकर बिहार और उत्तरी बांग्लादेश तक एक निम्न वायु द्रोणिका बनी हुई है, जबकि मध्य असम और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र सक्रिय है।
इस बीच, वज्रपात की घटनाओं में रविवार को राज्य में दो लोगों की मौत हो गई। वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के मजरोही रघुनंदन गांव में वार्ड सदस्य की पुत्री 16 वर्षीय अभिलाषा कुमारी की ठनका गिरने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग झुलस गए। वहीं पटना जिले के फतुहा प्रखंड के मौजीपुर गांव में दामोदर महतो की जान भी वज्रपात की चपेट में आने से चली गई।