बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने इंस्टाग्राम पर पंजाब के एक युवक के साथ दोस्ती की। फिर उसके साथ रहने के लिए घर छोड़कर भाग गई। इतना ही नहीं पंजाब पहुंचकर उसने अपने अपहरण की अफवाहें फैला दी। उसने अपने घर वालों को ऑडियो भेजकर उसे किसी के द्वारा किडनैप होने की बात बताई। इसके बाद घर वालों ने मेहंदीगंज पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच की तो उसका पता पंजाब में मिला। जब पटना पुलिस वहां गई तो मामला कुछ अलग ही निकला।
वहीं युवती फिलहाल अपने प्रेमी के साथ पंजाब में रह रही है। अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस युवती पर क्या कार्रवाई कर सकती है इसपर विचार कर रही है। सीटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मेंहदीगंज थाना क्षेत्र के मंशा राम का आखाड़ा निवासी युवती सुनीता (परिवर्तित नाम) 31 जुलाई को कॉलेज गई हुई थी। वो वहीं से लापता हो गई। बाद में उसका एक ऑडियो क्लिप आया। इसमें युवती ने कुछ लोगों द्वारा खुद के किडनैप की बात बताई थी।
युवती का कहना था कि उसके साथ छह अन्य लड़कियों को भी अंधेरे कमरे में बंद करके रखा गया था। अपहरणकर्ता उनकी किडनी बेचने की कोशिश में लगे थे। मामला संज्ञान में आने के बाद मेहदीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पटना सिटी के निर्देश में एक टीम का गठन किया गया।
सीसीटीवी फुटेज में लड़की बुर्का पहनकर अकेली पटना जंक्शन पर ट्रेन में सवार होती देखी गयी। वहीं, तकनीकी सेल से पता चला कि युवती पंजाब के संगरूर जिले में रह रही है। फिर पुलिस की टीम को पंजाब भेजा गया। वहां छानबीन करने के दौरान पता चला कि युवती खुद घर से भागकर पंजाब आई थी और वह वहां अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही। युवती की तरफ से चंडीगढ़ हाईकोर्ट में अपने माता-पिता के खिलाफ और अपनी जान की सुरक्षा लेकर एक याचिका दाखिल की गयी है। पुलिस पूछताछ में युवती ने कहा कि वह अपनी मर्जी से घर से भागकर सामने आयी है। बाद में उसके बयान के आधार पर उसे अपने प्रेमी के परिजन को सौंप दिया गया।