एटीएम कार्ड बदलकर पैसा उड़ाने वाले अंतर जिला गिरोह के दो बदमाशों को बेतिया नगर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है, जबकि दो बदमाश फरार हो गए । इनकी गिरफ्तारी बुधवार दोपहर में सुप्रिया रोड स्थित एसबीआई शांति नगर शाखा के एटीएम के पास से की गयी है।

एसपी डी. अमरकेश ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरपुर के पानापुर ओपी के रेपुरा गांव निवासी रमेश कुमार (26) व राजेश रंजन (35) शामिल हैं। इनके पास से अलग-अलग बैंकों से विभिन्न लोगों को निर्गत 76 एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल, दो पॉश मशीन व एक बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में बदमाशों ने कई कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

एसपी ने बताया कि मौके से फरार उनके दो साथियों को गिरफ्तार करने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस से सहयोग मांगा गया है। फरारी स्थिति में उनकी चल-अचल संपति कुर्क की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार एसपी को सूचना मिली कि एटीएम कार्ड बदलकर पैसा उड़ाने वाले गिरोह के लोग सुप्रिया रोड में पहुंचे हुए है। एसपी ने नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में दारोगा ऋतुराज जायसवाल, नरेश कुमार, अंकित कुमार, मुफस्सिल के दारोगा दुर्गेश कुमार की टीम को छापेमारी करने के लिए मौके पर भेजा। पुलिस टीम ने एसबीआई शांति नगर शाखा के पास स्थिति एटीएम में लाइन लगे लोगों की छानबीन शुरू की। इसी दौरान रमेश कुमार व राजेश रंजन पकड़े गए। जबकि अन्य फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।

बाइक से आकर एटीएम बदल अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर लौटते थे पानापुर गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया है कि वे लोग मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, सीवान, छपरा, मोतिहारी व बेतिया में एटीएम कार्ड बदलकर पैसा उड़ाते थे। इसके लिए वे लोग अपने पैतृक आवास पानापुर ओपी रेपुरा गांव से दो बाइक पर सवार होकर सुबह में निकलते थे। जिस वक्त एटीएम में भीड़ रहती थी उस वक्त शहर के किसी एटीएम में पहुुंच जाते थे। कार्ड बदलने के बाद वे लोग शहर में ही रहकर खाते से अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर लेते थे। उसके बाद वापस अपने गांव लौट जाते थे।

अपराधियों के खाते में है 20 लाख से अधिक राशि

नगर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसा उड़ाने वाले गिरोह के सदस्य रमेश कुमार व राजेश रंजन से पूछताछ की तो उनलोगों ने कई सनसनी खेज खुलासे किए। पुलिस को मालूम चला कि दोनों अपराधियों के खाते में भोले-भाले लोगों से उड़ाए गए 20 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा है। नगर पुलिस ने इस खुलासे के बाद दोनों अपराधियों के खाते को फ्रीज कराने की कवायद शुरू कर दी है। अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग भीड़-भाड़ वाले एटीएम में लाइन लगे लोगों को ही अपना शिकार बनाते थे। देखते थे कि किस व्यक्ति को कार्ड से पैसा निकालने में परेशानी हो रही है। उनकी मद्द करने के बहाने एक अपराधी कार्ड लेता था। जबकि दूसरा लाइन में लगा रहता था। मौका देखकर दोनों कार्ड बदल लेते थे। इसके बाद उससे पैसे ट्रांसफर कर लेते थे।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD