मुजफ्फरपुर- वाल्मीकिन गर रेलखंड पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से गुजर रही एक मालगाड़ी की चपेट में तेंदुआ की माैत हाे गई। इस कारण इस रेलखंड पर 3 घंटे परिचालन ठप रहा। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद ट्रैक में फंसे तेंदुआ के शव काे निकाला। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 1 बजे वाल्मीकिनगर -पनियहवा के बीच ब्रिज संख्या 383 के पास से गुजर रही एक मालगाड़ी के चपेट में तेंदुआ आ गया। तेंदुआ का शव दाेनाें लाइनों के बीच फंस गया। इस कारण रेल परिचालन ठप हाे गया। बाद में वन विभाग के कर्मी पहुंचे और शव काे निकाला। इसके बाद परिचालन सामान्य हुआ। हालांकि, काेई भी यात्री ट्रेन प्रभावित नहीं हुई। दाे मालगाड़ियां फंसी रही।
Source : Dainik Bhaskar