आम आदमी पार्टी (AAP) के बागी विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने ऐलान किया है कि इस साल का छठ पर्व वह कश्मीर के डल झील के किनारे मनाएंगे। इसके लिए कपिल मिश्रा ने लोगों से बाकायदा रजिस्ट्रेशन भी करवाना शुरू कर दिया है। कपिल मिश्रा कहते हैं, ‘इस बार कश्मीर की धरती पर डल झील के किनारे ऐतिहासिक छठ पूजा का आयोजन होगा। डल झील के किनारे ही भगवान सूर्य को जल अर्पित किया जाएगा। जिस दिन श्रीनगर की डल झील पर छठ पूजा शुरू हो गई, कश्मीर में कोई समस्या नहीं बचेगी। अभी तक 510 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। बहुत जल्द ही हमलोग इसके लिए जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल महोदय से अनुमति के लिए आवेदन करेंगे।’
कपिल मिश्रा राजनीतिक मुद्दों से इतर हर मामले में बोलते हैं चाहे वह कश्मीर का मुद्दा हो या फिर आतंकवाद का। हाल ही में ये बातें सामने आ रही हैं और बहुत सारे लोग मांग कर रहे हैं कि, कश्मीर से धारा 35ए को हटा देना चाहिए। इसी को लेकर कपिल मिश्रा ने ऐलान किया है कि इस साल का छठ पर्व वह कश्मीर के डल झील के किनारे मनाएंगे। इसके लिए कपिल मिश्रा लोगों से बाकायदा रजिस्ट्रेशन भी करवाना शुरू कर दिया है।
बता दें कि कपिल मिश्रा दिल्ली के करावल नगर से विधायक हैं। पिछले दिनों ही दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कपिल मिश्रा को नोटिस जारी किया था। आम आदमी पार्टी के ग्रेटर कैलाश से विधायक और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कपिल मिश्रा द्वारा मोदी का प्रचार करने की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से की थी। इसी को आधार बना कर विधानसभा अध्यक्ष ने कपिल मिश्रा को नोटिस जारी किया था। बता दें कि दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक अदावत अब काफी गहरी है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए दिल्ली में ‘मेरा पीएम मेरा अभिमान’ नाम से एक अभियान शुरू किया था।
Input : News24