बिहार की राजधानी पटना में छठ पूजा के मद्देनजर एक खास मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप की मदद से स्थानीय लोग छठ पूजा से संबंधित सभी कार्यक्रमों की जानकारी सिर्फ एक सिंगल क्लिक पर हासिल कर सकेंगे। वहीं, उन्हें घाट तक जाने का रास्ता आदि भी आसानी से पता लग जाएगा। बता दें कि रेलवे ने भी छठ पूजा के लिए करीब 100 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।

#AD

#AD

 

ऐसे इंस्टॉल कर सकते हैं यह ऐप: छठ पूजा से संबंधित इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको एंड्रॉयड मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना होगा। वहां ‘छठ पूजा पटना’ लिखते ही 12 एमबी का यह ऐप सामने आ जाएगा। बता दें कि 2 दिन पहले लॉन्च हुए इस ऐप को अब तक करीब 5 हजार लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

2 भाषाओं में मिलेगी जानकारी: छठ पूजा पटना मोबाइल ऐप खोलते ही भाषा चुनने का विकल्प मिलेगा। इस ऐप में 2 भाषाओं हिंदी व अंग्रेजी में जानकारी हासिल की जा सकती है। इसके बाद डिटेल्स से संबंधित पूरी लिस्ट सामने आ जाती है। इसमें पूजा एडमिन, जोनल इंचार्ज, घाट इंचार्ज, घाट पहुंचने का रास्ता आदि जानकारी मौजूद है।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.