केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष पर गलत नैरेटिव सेट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने साम, दाम, दंड, भेद के तहत किसी भी तरह एनडीए के प्रत्याशियों को हराने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। उत्तर प्रदेश में इसका असर भी दिखाई दिया। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (एलजेपी-आर) के मुखिया चिराग ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टियों ने कभी संविधान, कभी लोकतंत्र, तो कभी आरक्षण को लेकर झूठी अफवाहें फैलाने का काम किया।

शनिवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में एलजेपी-आर ने अपने पांचों नवनिर्वाचित सांसदों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने जीत के लिए लोकसभा चुनाव में हर हथकंडा अपनाया। ऐसा नहीं है कि उनकी बातों का असर नहीं हुआ, कुछ जगहों पर विपक्षी पार्टियों की झूठी अफवाहों का असर दिखा, जिसके कारण यूपी जैसे राज्य में एनडीए को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई।

चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की शानदार सफलता की भी सराहना की। उन्होंने मोदी और नीतीश को इसके लिए बधाई दी और स्पष्ट किया कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के सभी घटक दल मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने आगामी बिहार चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत का दावा भी किया।

लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में एनडीए ने 40 में से 30 सीटों पर जीत हासिल की। इनमें लोजपा रामविलास ने एनडीए के तहत 5 सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी पर जीत दर्ज की। चिराग पासवान खुद हाजीपुर से सांसद चुने गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चिराग को शाबाशी दी और केंद्रीय कैबिनेट में स्थान भी प्रदान किया।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Payal Chaudhary

I am a skilled and dedicated content writer specializing in creating innovative and creative content. My writing style incorporates diversity and accuracy, providing readers with informative and engaging...