केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि आज हमारे संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. सदस्यों ने फैसला किया है कि जब तक बीजेपी की उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं हो जाती, हम इंतजार करेंगे. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हमारे पांचों सांसदों पर विचार करें. हम सूची का इंतजार करेंगे. घोषणा के बाद अगर हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी स्वतंत्र है और हमारे दरवाजे खुले हैं. हम कहीं भी जाने को तैयार रहेंगे.
#WATCH | When asked if he has had a discussion (for seat sharing) with RJD-Congress, Union Minister and Rashtriya Lok Janshakti Party president Pashupati Kumar Paras says, "We have not had any discussion with anyone if you are speaking about INDIA Alliance. No, never. We have not… pic.twitter.com/2ksPkz7yNM
— ANI (@ANI) March 15, 2024
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वे हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल समय का इंतजार करेंगे और सही समय पर फैसला लेंगे. अगर उन्होंने हाजीपुर से चुनाव लड़ने का फैसला किया तो चिराग पासवान के लिए यह झटका होगा.
असल में पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मीडिया के माध्यम से आई खबरों के मुताबिक हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दी जा रही है. इससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है. जबतक विधिवत बीजेपी की लिस्ट नहीं आती तबतक हमारा आग्रह है कि हमारे पार्टी के 5 सांसदों पर विचार करें.
Source : Zee News