23 जून यानी कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर चल रही विपक्षी दलों की अहम बैठक खत्म हो गई। इस बैठक में 15 दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी दलों को जोड़कर रखने की जिम्मेदारी नीतीश कुमार को सौंपी गयी है। वहीं लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह सवाल पूछे कि 18 साल से बिहार के मुख्यमंत्री होने के बावजूद बिहार की हालात इतनी बदत्तर क्यों हैं।
राजधानी पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक को लेकर जमुई सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने पूरे विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास किया है। जितने भी विपक्षी दल के नेता विपक्ष को एकजुट करने के लिए बिहार आए हैं वो नीतीश कुमार से यह सवाल करें कि 18 साल से बिहार के मुख्यमंत्री होने के बाद नहीं राज्य की हालात इतनी बदत्तर क्यों है। बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप क्यों नहीं हुआ है। अभी तक अपराध पर नियंत्रण नहीं किया जा सका है। आखिर क्या वजह हैं कि भ्रष्टाचार की भेंट बिहार की हर योजना चढ़ती है। जहां एक तरफ हवा में पुल गिर जाता है तो दूसरी ओर चूहे बांध को कुतर जाते है।