केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा को बढ़ाते हुए उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। पहले उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसबी के कमांडो संभाल रहे थे, लेकिन अब यह जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंपी गई है।
भारत सरकार द्वारा गृह मंत्रालय के तहत कुछ विशेष लोगों को सुरक्षा दी जाती है, जिसमें X, Y, Y प्लस, Z, और Z प्लस कैटेगरी शामिल हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए विशेष SPG फोर्स होती है, जो केवल प्रधानमंत्री को ही कवर करती है।
चिराग पासवान की जेड श्रेणी की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षा गार्ड शामिल होंगे। इनमें उनके निवास पर 10 सशस्त्र स्थायी गार्ड, 6 व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) राउंड द क्लॉक, तीन शिफ्टों में 12 कमांडो के साथ सशस्त्र स्कॉर्ट, और दो कमांडो के रूप में वॉचर्स तैनात रहेंगे। इसके अलावा, तीन प्रशिक्षित ड्राइवर भी लगातार ड्यूटी पर रहेंगे, जो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।