सिटिजेन अमेंडमेंट बिल (Citizen Amendment Bill) संसद के दोनों सदनों से पास हो गया है, लेकिन इसके विरोध में नॉर्थ-ईस्ट (North East) के कई राज्यों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इस कारण पूर्वोत्तर के कई फ्लाइट भी रद्द हो गई हैं. असम के साथ ही अरुणाचल प्रदेश, मेघालय (Arunachal Pradwsh and meghalaya) समेत अन्य राज्यों में भी विरोध तेज होता जा रहा है. इस बीच मिली जानकारी के अनुसार गुरुवा की शाम को मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करेंगे. इस बीच केंद्र की एनडीए (NDA) सरकार को लगता है कि इस विरोध के पीछे विपक्ष की भूमिका है. एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan ) ने कहा कि विपक्ष इसको लेकर भ्रम फैला रहा है और आगजनी व हिंसा को बढ़ा दे रहा है.
‘विपक्ष भ्रम फैला रहा है’
चिराग़ पासवान ने सिटिज़न अमेंडमेंट बिल के विरोध पर कहा, मुझे विवाद का कारण समझ नहीं आ रहा. जब नागरिकता संशोधन विधेयक में पूर्वोतर राज्यों को बाहर रखा गया और वहां CAB लागू नहीं होगा फिर भी लोग आगज़नी और हिंसा और कर रहे हैं. जाहिर है इन सबके पीछे विपक्ष की भूमिका है और वह भ्रम फैला रहा है.
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री की तरफ़ से जानकारी दी गई है और प्रधानमंत्री का भी ट्वीट आया है, बावजूद इसके लोगों को भड़काया जा रहा है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि समय के साथ स्थानीय लोग समझेंगे और हालात सामान्य होंगे.
CM नीतीश को दिया धन्यवाद
लोजपा अध्यक्ष ने प्रशांत किशोर के ट्वीट पर सवाल टालते हुए इसे जेडीयू का अंदरूनी मामला करार दिया लेकिन उन्होंने जेडीयू के समर्थन की सराहना की और इसके लिए खुशी जाहिर की. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सभी संसदो को धन्यवाद भी दिया.
उन्होंने CAB का विरोध करने पर आरजेडी को भी आड़े हाथों लेते हुए सवाल पूछा कि आख़िर इस बिल के विरोध में क्यों हैं जबकि इस बिल में भारत में रहने वाले मुसलमानों पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. दरअसल आरजेडी के लोग अराजकता का माहौल और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
Input :News18