पान मसाला व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे व्यवसाययियों ने गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला। इसमें कानून व्यवस्था के खिलाफ व्यवसायी व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने 25 फरवरी को बंद का आह्वान किया है। बंद को सफल बनाने के लिए शहर के तमाम व्यवसायी संगठन एकजुट हैं।

कैंडल मार्च चैम्बर ऑफ कॉमर्स भवन से निकलकर सरैयागंज, सूतापट्टी, कंपनीबाग, योगियामठ होकर सरैयागंज टावर पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इसका नेतृत्व परिषद के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार ने किया। इसमें महापौर राकेश कुमार पिंटू, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, परिषद के पदाधिकारी, सभी व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधि आदि ने कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की। मौके पर सभी ने मुजफ्फरपुर बंद को सफल बनाने का संकल्प लिया। बंद के समर्थन का महापौर, नगर विधायक के अलावा राजद जिला महासचिव सह वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल, लघु उद्योग भारती के निवर्तमान अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने भरोसा दिया। कैंडल मार्च में महामंत्री सज्जन शर्मा, संगठन मंत्री राजीव कुमार केजरीवाल, संगठन मंत्री प्रमोद जाजोदिया, मोतीलाल छापड़िया, रवि मोटानी, अरुण कुमार, दिलीप कुमार साहू, बाबू भाई, देवेंद्र चाचान, अंबिका ढंढारिया, मुकेश तुलस्यान, पंकज अग्रवाल, राहुल नथानी, वरुण अग्रवाल, आकाश कंदोई, कृष्ण ड्रोलिया आदि ने हिस्सा लिया।

आज शहर बंद पर 37 जगह दंडाधिकारी तैनात

व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या के विरोध में शहर बंद की घोषणा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारी की है। डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त आदेश जारी कर शहर के 37 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किया है। बंद के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसका सख्त निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। व्यवसायियों की ओर से आहूत बंद को देखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। सभी अधिकारियों को कहा गया है कि बंद के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल रखा जाए व किसी तरह की परेशानी आने पर मुख्यालय को तुरंत सूचना दी जाए। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ ही लाठी बल भी तैनात किया गया है।

Source : Hindustan

chhotulal-royal-taste

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *