गर्मी की जारी तपीश से लाेगाें काे अगले दाे दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पूर्व में मौैसम विभाग ने 29 मई से जिला समेत उत्तर बिहार के मौैसम के बदलने की संभावना जतायी थी। लेकिन, मंगलवार काे जारी पूर्वानुमान में अब 31 मई से मौैसम के बदलने का अनुमान है। इसके बाद दाे जून तक जिला समेत उत्तर बिहार में हल्की बारिश या बूंदाबांदी से लाेगाें काे जारी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। पूसा कृषि मौैसम परामर्शी सेवा के अनुसार मंगलवार काे मामूली बढ़ोत्तरी के साथ ही अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री तथा न्यूनतम अधिकारी 1.5 डिग्री बढ़ोत्तरी के साथ 26.5 डिग्री पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक व न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री अधिक हाेने से लाेगाें काे अधिक परेशानी हुई। दाे जून तक अधिकतम तापमान के 36 से 40 व न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
Input : Dainik Bhaskar