कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है. बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्य के कक्षा 1 से 8 तक के 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला लिया है. इस बारे में बिहार सरकार ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी किया है.
सरकार की ओर से जारी हुए इस नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार सरकार आरटीई एक्ट 2019 नियम 10 के तहत 2020-21 सत्र के लिए कक्षा 5 से 9 तक के छात्रों के लिए डिटेंशन पॉलिसी में ढील देने का फैसला किया है. इसके अलावा इसी एक्ट के अनुसार, कक्षा 1 से 4 और 6 से 7 के छात्रों के लिए भी नो-डिटेंशन पॉलिसी लागू की गई है.
सरकार की ओर से जारी इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पिछले साल के मार्च से स्कूल बंद थे इसलिए छात्रों को परीक्षा में बैठने में दिक्त हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल बिहार सरकार ने कोविड-19 की वजह से कक्षा 8 के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया था.
सरकार ने अभी स्कूलों को बंद करने पर कोई फैसला नहीं लिया है. बिहार शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने कहा कि स्कूलों को बंद करने के बोर में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. स्थिति की समीक्षा के लिए अगले सप्ताह आपदा प्रबंधन समूह की मीटिंग होने की संभावना है.
इसी दौरान बिहार शिक्षा विभाग छात्रों के एडमिशन जोर-शोर से ले रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, 8 मार्च को शुरू हुए प्रवेश में कक्षा 1 से 9 तक के 50 हजार छात्रों ने एडमिशन के लिए नामांकन किया है.
Input: Live Hindustan