नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच राजधानी से पलायन कर रहे प्रवासी कामगारों और मजदूरों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब बड़ी घोषणा की है. केजरीवाल ने सभी से राजधानी में ही रुकने की अपील की है और कहा है कि दिल्ली सरकार सभी के घरों का किराया देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह से बड़ी संख्या में पलायन करने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ जाएगा. सीएम ने कहा कि आप जहां हैं वहीं रहें, साथ ही उन्होंने मकान मालिकों से किराया देने का दबाव न बनाने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि यदि किराएदार अपना किराया एक या दो महीनों तक देने में सक्षम नहीं हैं तो सरकार उनकी तरफ से बाए किराए का भुगतान करेगी.

देश में लागू है 21 दिनों का लॉकडाउन

आपको बता दें कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. लेकिन इन सब के बीच दिल्ली में रहने वाले प्रवासी मजदूरों अपने घरों की ओर लगातार पलायन कर रहे हैं. शनिवार शाम को दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल भारी संख्या में प्रवासी मजदूर और अन्य लोग पहुंचे. वे यहां बस का इंतजार कर रहे थे. इनमें से ज्यादातर लोग पैदल ही आनंद विहार तक पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात लोगों की भीड़ वहां से छटने लगी. पुलिस और प्रशासन के समझाने के बाद ये प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर वापस लौट गएं.

गृह मंत्रालय की एडवाइजरी है जारी

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस संबंध में एक एडवाइजरी भेजी है. इसमें कहा गया है कि वे दूसरे राज्यों के लोगों जो कि अन्य राज्यों में रह रहे हैं, उनकी आवश्यक वस्तुओं की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि ऐसे लोग जहां हैं, वहीं बने रहें. मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने परामर्श जारी होने की जानकारी दी थी. इसमें कहा गया था कि वे प्रवासी कृषि मजदूरों, उद्योगों में लगे कामगारों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन को रोकें. जिससे कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.’

Input : News18

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...