एक वो भी जमाना था जब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का छठ व्रत मशहूर हुआ करता था। लेकिन कुछ सालों से छठ के दौरान लालू यादव व राबड़ी देवी के आवास पर सन्नाटा पसरा दिखता है। इस साल भी छठ में राबड़ी आवास पर सन्नाटा है। उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर लोक आस्था के महापर्व की रौनक दिख रही है। वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वजन छठ कर रहे हैैं।
#AD
#AD
मुख्यमंत्री के स्वजन कर रहे छठ व्रत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर उनके स्वजन छठ व्रत कर रहे हैं। इसकी देखरेख खुद मुख्मंत्री कर रहे हैं।
खरना की पूजा में पहुंचे राज्यपाल व उपमुख्यमंत्री
शुक्रवार को खरना की पूजा के दौरान उनके आवास पर राज्यपाल फागू चौहान व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य, अधिकारी व राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। इस अवसर पर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भी मौजूद थे।
लालू-राबड़ी आवास पर पसरा सन्नाटा
उधर, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार ने छठ व्रत नहीं मनाया। पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर सन्नाटा पसरा रहा। बीते दो सालों से राबड़ी देवी छठ नहीं कर रहीं हैं।
चौतरफा मुसीबतों से घिरा लालू परिवार
लालू परिवार इन दिनों चौतरफा मुसीबतों से घिरा है। लालू यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता होकर रांची के अस्पताल रिम्स) में इलाज करवा रहे हैं। बेटे तेजस्वी, पत्नी राबड़ी देवी तथा बेटी मीसा भारती सहित उनपर भी भ्रष्टाचार व मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच सीबीआइ व ईडी कर रहे हैं। बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक का मुकदमा लड़ रहे हैं।