मुजफ्फरपुर । तकनीकी कारणों से शहर की तीन प्रमुख सड़कों नवयुवक समिति ट्रस्ट से जवाहर लाल रोड छोटी कल्याणी होते हुए लेप्रोसी मिशन तक की सड़क, मस्जिद चौक से दीघरा होते हुए एनएच-28 को जोडऩे वाली सड़क और भामा साह द्वार से बीबीगंज होते हुए बरह्मपुरा  तक सड़क की निविदा रद हो गई है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार के अनुसार तीनों सड़कों के लिए फिर से निविदा निकाली जा रही है।

#AD

#AD

सीएम ने किया था ऑनलाइन शिलान्यास

बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 सितंबर को जिले की जिन दस सड़कों के निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया था, उनमें ये तीनों सड़कें भी शामिल थीं। सड़क के शिलान्यास के दौरान नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने सात दिनों के अंदर काम शुरू होने की बात कहीं थी। तीनों सड़कों की निविदा कई बार रद हो चुकी है। इससे लोगों में नाराजगी है। वार्ड 20 के पार्षद संजय कुमार केजरीवाल ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार शहरवासियों के साथ मजाक कर रही है। एक साल में चार बार निविदा रद हो गई। सरकार यदि जवाहर लाल रोड समेत तीनों सड़कों को नहीं बनाना चाहती तो जनता के साथ मजाक न करे। इस बार जनता सड़क पर उतर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी विकास योजना पर काम नहीं हो रहा है।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD