उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड की चुनावी सभाओं में शुक्रवार को राम मंदिर बनाने के लिए हर घर से 11 रुपये और एक ईंट मांगी।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना तय है। इस पुण्य काम के लिए झारखंड के हर घर से सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का 500 साल पुराना विवाद समाप्त हो चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश के लिए कलंक के समान अनुच्छेद 370 भी खत्म हो चुका है। विपक्ष कहता था कि श्रीराम जन्मभूमि का फैसला आया तो देश में हिंसा फैल जाएगी, पर एक मच्छर भी नहीं मरा।

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस, राजद और झारखंड मुक्ति मोर्चा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इनकी सोच विध्वंसात्मक और भाषा पाकिस्तान की है। इनको राम मंदिर निर्माण और धारा 370 के खात्मे से ही नहीं, एनआरसी और नागरिकता बिल जैसे राष्ट्रीय हित के मुददों पर भी दर्द होता है।

 

Input: Live Bihar

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD