पटना, 05 जनवरी 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर जिले को 451 करोड़ 40 लाख रुपये की सौगात दी। 76 योजनाओं से संबंधित शिलापट्टों का अनावरण करते हुए उद्घाटन, शिलान्यास और कार्यारंभ किया। इनमें 9405.46 लाख रुपये की लागत से 51 योजनाओं का उद्घाटन, 24590.31 लाख रुपये की लागत से 23 योजनाओं का शिलान्यास और 11144.35 लाख रुपये की लागत से 2 योजनाओं का कार्यारंभ शामिल है।
प्रगति यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण परियोजनाओं का अवलोकन
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बागमती नदी पर प्रस्तावित उच्चस्तरीय पुल और गरहा (एनएच-57)-हथौड़ी-अतरार-बवनगामा-औराई पथ से जुड़े कार्य का निरीक्षण किया। यह परियोजना 814.22 करोड़ रुपये की लागत से 21.30 किलोमीटर लंबी पथ और 3.35 किलोमीटर के उच्चस्तरीय पुल का निर्माण करेगी। मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर-बरौनी खंड के एनएच-122 (पुराना एनएच-28) के फोरलेन चौड़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने दिघरा रामपुर में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण की योजना का भी अवलोकन किया। यह रिंग रोड मधौल (नया एनएच-22) को दिघरा पट्टी (नया एनएच-122) और बखरी (नया एनएच-27) से जोड़ेगी। यह परियोजना मुजफ्फरपुर शहर में यातायात जाम को कम करने और यातायात को सुगम बनाने में मदद करेगी।
नरौली पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने मुसहरी प्रखंड के नरौली ग्राम पंचायत स्थित नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया और भवन में मौजूद पुस्तकालय, पोस्ट ऑफिस, बैंक शाखा, सरपंच और मुखिया कक्ष का निरीक्षण किया। सरपंच मालती देवी ने महिलाओं के लिए 50% आरक्षण देने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
आंगनबाड़ी केंद्र और जीविका दीदियों के स्टॉल का निरीक्षण
बिंदा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने बच्चों और शिक्षिका से बातचीत की। उन्होंने जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया, जहां उन्हें महिलाओं के कारोबार और आमदनी के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को चेक और प्रोत्साहन राशि प्रदान की
मुख्यमंत्री ने 1559 सामुदायिक संगठनों को 48 करोड़ 12 लाख रुपये की पूंजी निधि, 1595 लाभार्थियों को 7 करोड़ 5 लाख रुपये की सहायता राशि और अन्य योजनाओं के तहत सांकेतिक चेक वितरित किए।
महिलाओं के लिए जीविका योजना पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जीविका योजना को राज्य भर में लागू किया गया। आज 1.31 करोड़ महिलाएं इससे जुड़ी हुई हैं, जो न केवल आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं बल्कि समाज में उनकी प्रतिष्ठा भी बढ़ी है।
योजनाओं के कार्यान्वयन पर निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं का कार्यान्वयन तेजी से पूरा किया जाए ताकि जनता को समय पर इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों में जाम की समस्या को हल करने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रगति यात्रा का उद्देश्य जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझना और उनके समाधान के लिए कदम उठाना है।”