15 दिनाें से ज्यादा समय से अंधेरे में डूबे नरवारा श्रीसियां के लाेगाें द्वारा शुक्रवार काे माेतीपुर चीनी मिल मैदान में प्रस्तावित सीएम की चुनावी सभा में प्रदर्शन किए जाने की तैयारी की जानकारी मिलते ही एनबीपीडीसीएल अधिकारियाें ने महज 9 घंटे में गांव में तार-पाेल व ट्रांसफाॅर्मर पहुंचा दिया। वहीं, रात भर ट्रांसफाॅर्मर चार्ज हाेने के बाद शनिवार की सुबह बिजली अापूर्ति चालू हाेने की जानकारी दी गई। जिसके बाद लाेगाें ने प्रदर्शन का फैसला वापस ले लिया।
ग्रामीणाें ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर जलने की सूचना सभी अधिकारियाें काे दी गई थी। लेकिन, ट्रांसफाॅर्मर बदलने के लिए अाज-कल बोल कर टरकाया जा रहा था। जिसके बाद शुक्रवार काे सीएम की चुनावी सभा में विरोध प्रदर्शन का लिया गया था। इस बीच किसी माध्यम से सूचना मिलने पर एसडीअाे नीरज कुमार ने बातचीत कर अाश्वस्त किया कि एजेंसी की गलती से काम में विलंब हुअा। ससाथ ही एक घंटे में गांव में तार-पाेल व ट्रांसफाॅर्मर पहुंचा दिया गया।
Input : Dainik Bhaskar