मंगलवार को पटना सचिवालय में बिहार कैबिनेट की बैठक आयोजित की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गयी जिसमें विभिन्न विभागों के मंत्री और पदाधिकारी शामिल हुए। कैबिनेट मीटिंग में गृह विभाग, सहकारिता विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, निर्वाचन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, वित्त विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से जुड़े विकास के कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगा दी गई।

कैबिनेट की मीटिंग में पैक्स व्यापार मंडल और सहकारी संस्थाओं को सीएमआर चावल की आपूर्ति के आधार पर पूर्व से देय प्रबंधकीय अनुदान राशि को खरीफ विपणन मौसम 2022-2023 से 10 रुपए क्विंटल से बढ़ाकर प्रोत्साहन स्वरूप 30 जून तक शत प्रतिशत आपूर्ति करने पर 30 रुपए, प्रति क्विंटल, 31 जुलाई तक 25 रुपए इसके बाद शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति करने पर 20 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रबंधकीय अनुदान की राशि स्वीकृति का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।

इसके अलावे जेलों में बंद मानसिक बीमार कैदियों को विशेष चिकित्सा सुविधा देने के लिए आठ केंद्रीय कराओ में मनोचिकित्सक के 8 पद सृजन को पास कर दिया गया।
बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्विद्यालय के प्रथम परिनियम को स्वीकृति दी गयी है। कैबिनेट बैठक में जल संसाधन विभाग के सात सिंचाई अंचल पदाधिकारी का बिहार राजस्व सेवा के मूल कोटि के पद राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष ग्रेड में सेवा समायोजन की स्वीकृति दी गई।

सरकार द्वारा राज्य के मुख्य उड्डयन प्रशिक्षक सिविल विमानन निदेशालय के.शिव प्रकाश को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है। उनके रियारमेंट की तिथि 31 अक्टूबर 2023 के बाद इस पद पर संविदा के आधार पर अगले 1 वर्ष या नियमित पदस्थापन नियोजन होने तक नियोजन करने को मंजूरी दी गई। बिहार राजस्व कर्मचारी संवर्ग संशोधन नियमावली 2023 के गठन को मंजूरी दी गई है।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD