भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इफ्तार पार्टी वाले बयान पर राज्य से लेकर देश तक खूब चर्चा है. इफ्तार पार्टी को लेकर NDA की सहयोगी दलों के नेताओं पर निशाना साधना केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भारी पड़ गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गिरिराज सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसी गलती फिर दोहराई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी.
उन्होंने गिरिराज सिंह को कड़ी चेतवानी देते हुए कहा है कि भविष्य में ऐसे बयान या ट्वीट न करें. अमित शाह ने NDA के सहयोगी दलों पर बयान पर नाराजगी जताई और साफ शब्दों में कहा कि अगर इस तरह की गलती फिर दोहराई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी.
क्या कहा था गिरिराज सिंह ने
गिरिराज सिंह ने बिहार में सत्तारूढ़ दलों (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) के नेताओं की चार तस्वीरों को ट्वीट करते हुए पूछा कि अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावा में आगे रहते हैं? गिरिराज सिंह ने कहा कि कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??…अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है???
गिरिराज सिंह ने जो तस्वीर साझा की है उसमें एनडीए के घटक दलों के नेताओं के नेताओं के अलावा महागठबंधन में शामिल हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में रामविलास पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिल रहे हैं और बगल में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी खड़े हैं. यह तस्वीर एलजेपी की तरफ से आयोजित इफ्तार की है. दूसरी तस्वीर में नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, रामविलास पासवान नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर जेडीयू के इफ्तार की है. वहीं तीसरी तस्वीर में नीतीश और मांझी नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर हम के इफ्तार की है. बिहार में विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी इफ्तार का आयोजन किया है लेकिन गिरिराज सिंह ने इसकी तस्वीर साझा नहीं की है.
नीतीश कुमार और केसी त्यागी ने भी किया पलटवार
इस बयान को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गिरिराज सिंह पर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों का काम ही है कुछ भी बोल देना. मैं अपने बनाए कार्यक्रम में जाऊंगा. वहीं, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि गिरिराज प्रधानमंत्री की वो बात भूल गए जो प्रधानमंत्री ने संसद भवन में कही थी कि सभी धर्मों को साथ लेकर चलना है. केसी त्यागी ने कहा कि हम कल भी ईद के मौके पर मुस्लिमों को गले लगाएंगे और उससे भी गिरिराज को जलन जरूर होगी.
गिरिराज के बयान पर बोले डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने गिरिराज सिंह के ट्वीट पर बयान दिया है. सुशील मोदी ने कहा कि हम इफ्तार भी करते हैं, फलाहार भी करते और साथ ही छठ भी करते हैं. हमें अपने धर्म पर गर्व है.
चिराग पासवान – इस तरह के प्रश्न भारत की परम्परा पर उंगलिया उठाते है
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और जमुई लोकसभा क्षेत्र से सांसद चिराग पासवान ने भी गिरिराज सिह के बयान को निंदनीय बताया और कहा कि इस तरह के प्रश्न भारत की परम्परा पर उंगली उठाते है. चिराग पासवान ने ट्विटर पर लिखा कि लोक जनशक्ति पार्टी के स्थपाना से ही सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का मूल मंत्र पार्टी के आत्मा से जुड़ा हुआ है. मुझे खुशी है की इस मूल मंत्र को आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने भी दोहराया है. त्योहार मनाने से समाज में समरस्ता आती है. इस तरह के प्रश्न भारत की परम्परा पर उंगलिया उठाते है.
Input : Live Cities