पटना, 30 अक्टूबर 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 01 अणे मार्ग से सड़क सुरक्षा और निर्बाध यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों का लोकार्पण किया। इस समारोह में मुख्यमंत्री ने गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उनके कार्य प्रणाली के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS) के डायल-112 से जोड़ा गया है। इसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में इन वाहनों को त्वरित कार्रवाई के लिए घटनास्थल पर भेजना है। वाहनों पर लगे उपकरणों के माध्यम से केंद्रीयकृत समाधान की व्यवस्था भी की गई है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

इस कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने मुख्यमंत्री को एक हरित पौधा भेंट कर स्वागत किया।

इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक स्पेशल ब्रांच सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात सुधांशु कुमार, और अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह पहल सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है, जिससे राजमार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।

सड़क सुरक्षा को मिलेगी नई दिशा

इस कार्यक्रम से सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी और नागरिकों को निर्बाध यातायात व्यवस्था का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस पहल को सफल बनाने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया।

उम्मीद है कि यह प्रयास न केवल सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाएगा, बल्कि नागरिकों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव भी प्रदान करेगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD