मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार पुलिस को सुदृढ़ करने के लिए 383 पुलिस वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहल का उद्देश्य राज्य में पुलिसिंग की क्षमता और कार्यक्षमता को बढ़ाना है। इन पुलिस वाहनों की उपलब्धता से अपराध नियंत्रण में मदद मिलने की उम्मीद है और साथ ही विधि व्यवस्था में सुधार होने की भी आशा है।

इस झंडी दिखाने कार्यक्रम को 1 एनएम मार्ग प्रांगण में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव-सह-मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD