CM नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अपराध पर नियंत्रण करने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधि व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासन को मुस्तैदी से कार्य करने का आदेश दिया। उन्होंने शुक्रवार को एक, अणे मार्ग स्थित संकल्प में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें लापरवाह पुलिसकर्मियों को चेतावनी भी दी गई।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

CM ने गश्ती में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और रात्रि गश्ती को तेज करने के निर्देश दिए। नीतीश कुमार ने कहा कि भूमि विवाद के कारण होने वाली हत्याओं में कमी आई है, जो अब 46.69 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जमीन सर्वे व सेटलमेंट के काम को तेजी से पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं ताकि भूमि विवाद से संबंधित अपराधों में और कमी आ सके।

शराबबंदी के क्रियान्वयन पर विशेष नजर रखने और गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। मुख्यमंत्री ने अवैध खनन को रोकने के लिए भी सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए।

CM ने 1.22 लाख पुलिसकर्मियों की शीघ्र नियुक्ति के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हर थाने में महिला पदाधिकारी एवं महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। पुलिस बल में महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है, जिससे महिलाओं को थानों में अपनी समस्याओं के समाधान में सहूलियत हो रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD