बिहार के राजगीर में अगले एक महीने तक चलने वाला मलमास मेला मंगलवार से शुरू हो गया। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने मलमास मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ब्रह्मकुंड में पूजा की और संत समागम में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा सीएम नीतीश ने सरस्वती कुंड का भी उद्घाटन किया। ऐसा माना जाता कि हिंदू धर्म के सभी 33 कोटि देवी-देवता मलमास के दौरान राजगृह में प्रवास करते हैं। इस दौरान राजगीर के 22 कुंडों व 52 धाराओं में स्नान की महत्ता ज्यादा होती है। हिंदू धर्म को मानने वाले लोग अगले एक महीने तक अन्य स्थानों पर कोई शुभ कार्य नहीं करेंगे।
बता दें कि मेला हिंदुओं के धार्मिक आस्था का प्रतीक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय मेले के लिए काफी अच्छा इंतजाम किया है। मेले में आने वाले साधु-संतों व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है। श्रद्धालुओं को कड़ी धूप व बारिश से बचाने के लिए टेंट-पंडाल के साथ साथ कूलर व पंखे का इंतजाम किया गया है। साथ ही सुरक्षा घेरे को बेहतर बनाने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस व मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।