पटना, 22 सितंबर 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर सीतामढ़ी जिले में स्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम के लिए बेहतर सड़क और रेल संपर्क की मांग की है। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से अयोध्या से सीतामढ़ी तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के पूरा हो जाने से अयोध्या से पुनौरा धाम तक आने वाले श्रद्धालुओं को अत्यधिक सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच एक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की भी मांग की है, ताकि दोनों धार्मिक स्थलों के बीच यात्रा करना और भी सुगम हो सके। उन्होंने कहा कि इससे न केवल श्रद्धालुओं को लाभ होगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पत्र में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण और पवित्र नगरी अयोध्या के विकास कार्यों के लिए बधाई दी है। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने भी पुनौरा धाम में 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर मां सीता के मंदिर परिसर के विस्तार और सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि केंद्र सरकार द्वारा अयोध्या से सीतामढ़ी तक राम-जानकी मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जो एक सराहनीय कदम है। उन्होंने अनुरोध किया कि इस महत्वपूर्ण मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो, ताकि अयोध्या और पुनौरा धाम के बीच यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने रेलवे के माध्यम से संपर्क बढ़ाने के लिए हाल के दिनों में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से वंदे भारत ट्रेन के सफल परिचालन की प्रशंसा की और कहा कि इससे बिहार को भी लाभ हुआ है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के लिए रेल मंत्रालय को उचित निर्देश दिए जाएं।
इस पहल से न केवल धार्मिक स्थलों के बीच यात्रा सुगम होगी, बल्कि बिहार में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।