बिहार के अररिया में अपराधियों ने एक पत्रकार को गोली मार दी है। इससे मौके पर ही पत्रकार की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक विमल दैनिक जागरण न्यूज पेपर में काम करते है। अपराधियों ने घर में घुसकर विमल को गोली मार दी। इस हत्याकांड मामले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में कहा है कि यह बहुत दुःख की बात है। , हमने जानकारी मिली थी इसके बाद हमने अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाये। हम तो यहाँ आ रहे थे तो इस बारे में पता चला है।
बता दें कि घटना अररिया जिले के रानीगंज की है। विमल के आवास पर अपराधी तड़के दाखिल हुए और उन्हें जगाकर उनकी हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। लोग गुस्से से भड़क गए हैं। रानीगंज से लेकर अस्पताल तक लोगों ने बवाल काट रखा है। स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।