रामनवमी पर बिहार में हुए हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह जरूर किसी की साजिश है। किसी ने गड़बड़ी करके इस घटना को अंजाम दिया है। इतने सालों से बिहार में इस तरह की हिंसा नहीं हो रही थी लेकिन अब हो रही है, ये कोई नेचुरल चीज नहीं है। कही न कही कोई इधर उधर करने में लगा हुआ है। इस दौरान सीएम नीतीश ने ये भी कहा कि जो लोग इसके पीछे है, उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जायेंगें। पूरी घटना की जांच पड़ताल करने के निर्देश दे दिए गए है।
बता दें कि रामनवमी के बाद से बिहार जल रहा है। प्रदेश के कई जिले में हिंसा हुई है। सासाराम, नालंदा, गया और भागलपुर में दो पक्षों के बीच झड़प हुई। उपद्रवियों ने कई दुकानें लूट ली है। मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद है। इलाके में धारा 144 लागू है। इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। पुलिस ने 54 लोगों को इस हिंसा मामले में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हिंसा में कई लोग घायल है।
आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह कल सासाराम दौरे पर जाने वाले थे लेकिन इलाके में धारा 144 लागू है, जिस वजह से वो नहीं जा पाएंगे। इसे लेकर बीजेपी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गृह मंत्री के दौरे से बिहार सरकार डर गई है।